आधार कार्ड से जुड़ी सभी बातें,जानिये एक जगह पर

आधार कार्ड को शायद ही कोई भारतीय  हो,जो नहीं जानता होगा|हमारे रोजमर्रा के तमाम प्रकार के जरुरी कागजातों में पहचान पत्र के रूप में यह काफी विशेष और सबसे अलग है|आधार कार्ड या आधार नंबर किसी दुसरे पहचान पत्रों से अलग इसलिए है,क्योकि यह हमारे biometric details को समेटे हुए है|अन्य किसी प्रूफ के लिए आपको कम से कम 18 वर्ष का होना जरुरी होता है,लेकिन आधार कार्ड के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है|

भारत में आधार क्योकि किसी दुसरे documents से कही ज्यादा विश्वसनीय और विशेष है,इसलिए अब इसके हर जगह पर प्रयोग होना अब आम बात हो गई है|हर प्रकार की public/private सेवाओ को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है,इसलिए ये अब किसी अन्य document से ज्यादा जरुरी हो गया है|

                              शुरुआत में जब Goverment द्वारा आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी,उस समय कम समय में बड़ी संख्या में डाटा इकठ्ठा किये गए| जिनमे बहुत कम ही लोग ऐसे रहे होंगे,जिनके द्वारा दी गयी सभी जानकारिया बिलकुल सही तरीके से उनके आधार कार्ड पर छपी हो|बहुत बड़ी संख्या में लोगो के मोबाइल नंबर नहीं दिए गए थे| अक्सर हमें अपने आधार कार्ड के साथ कुछ न कुछ समस्याओ का सामना करना पढता है,जैसे की ,अपने /पिता/माता के नाम में गलती होना,मोबाइल नंबर का न जुड़ा होना,पता,जन्मतिथि आदि के साथ समस्याए आदी|

aadhar card

ऐसे सभी मामलो से निपटना पहले आसान था,जिसे आप खुद ही घर बैठे,या किसी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) के द्वारा आधार डाटा में हुई गड़बड़ियो को सुधार सकते थे|परन्तु अब ऐसा नहीं है,अब आपको किसी आधार सेवा केंद्र में जाकर इन चीजों को सुधारना होगा,उसके बाद ही कुछ हो पायेगा|

हालांकि बहुत सारी servises ऐसी है,जिन्हें आप आराम से अपने घर बैठे,केवल अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते है,यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया गया है,आइये जानते है वे कौन-कौन सी है,

आधार नंबर/डाटा Varify करे,मोबाइल नंबर और आधार लिंकिंग का पता लगाये

अगर आपको अपने या किसी के भी आधार नंबर को varify करना है,या फिर उसमे यह पता करना चाहते है कि आपके आधार के साथ आपका मोबाइल नंबर link है या नहीं| तो आप यह बहुत ही आसानी से कर सकते है,वो भी इस तरह से:-

  • यहाँ पर Aadhar Services वाले section में जाकर, verify an aadhar number पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपको केवल आधार नंबर डालना है,और उसके बाद दिया गया captcha कोड भरे,और proceed to verify पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आप अपने आधार से जुडी हुई जानकारिया और मोबाइल नंबर भी verify कर सकते है|
  • यदि आपके आधार डाटा में आपका मोबाइल नंबर नहीं जुडा होगा,तो उस स्थान पर कुछ नहीं देखेगा|`

आधार कार्ड में ईमेल/मोबाइल नंबर Verify करे, दूसरी तरह से (Another method to varify email/mobile number)

नोट: इस तरीके के लिए आपके पास आपके आधार से जुड़ा हुआ,मोबाइल नंबर होना जरुरी है,जिसमे OTP भेजे जाने के बाद आप इस तरह से आगे का process कर पायेंगे|

  • इसके लिए फिर से Aadhar Services वाले section में जाकर, varify email/mobile number पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर,और मोबाइल/ईमेल डालने को कहा जाएगा|इसके बाद दिया गया captcha कोड भरे|
  • अब आपके मोबाइल/ईमेल पर OTP message भेजा जाएगा,इसके भरने के बाद आप अपना मोबाइल/ईमेल varification देख सकते है|

how can virtual id be generated

VID आधार संख्या के साथ मैप की गई एक अस्थायी, Random 16-अंकीय संख्या है। जब भी प्रमाणीकरण या ई-केवाईसी सेवाओं का उपयोग किया जाता है तो VID को आधार संख्या के बदले में उपयोग किया जा सकता है। आधार नंबर के समान VID का उपयोग करके प्रमाणीकरण किया जा सकता है। आधार नंबर को VID से प्राप्त करना संभव नहीं है।

अपने आधार के लिए खोई / भूली हुई 16 अंकों की वर्चुअल आईडी बनाएं या प्राप्त करें

  • इसके लिए VID Generator पर क्लिक करे,
  • इसके बाद अपना आधार नंबर और फिर captcha कोड भरे,और send otp पर क्लिक करे|
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पे otp जाएगा,जिसके भरने के बाद आप VID generate कर सकते है|
  • इसी तरह से आप Update aadhar वाले सेक्शन में जाकर आधार से सम्बंधित अन्य process भी आसानी से कर सकते है,

Aadhar update करने के लिए अपने नजदीकी enrolment center का पता लगाए-

अपने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक जानकारियों को update करने या new aadhar card बनवाने के लिए हमें किसी aadhar enrollment center पर जाना होता है|

  • Update aadhar वाले सेक्शन में, Update Aadhaar at Enrolment/Update Center पर क्लिक करे|आप get aadhar वाले section में locate an enrolment center पर भी क्लिक कर सकते है|
  • इसके बाद आपको अपना नजदीकी center सर्च करने के लिए तीन विकल्प दिये जायेगा|
  • यदि आपको अपना पिन कोड पता है,तो पिन कोड वाले विकल्प पर जाए|
  • अब आगे अपना पिन कोड भरकर,आप अपने नजदीकी aadhar enrollment/update center देख सकते है|

Check Aadhaar Update Status

यदि आपने हाल ही में अपने aadhar card से सम्बंधित जानकारियों को update कराया /किया है,और आप जानना चाहते है,की आपका डाटा update हुआ है या नहीं,तो आप इस तरह से कर सकते है|

  • यहाँ पर अब आपको enrolment Id,उसकी date और time भरना होगा,ये सभी चीज़े आपके आधार केंद्र से मिले हुए acknowledgment slip में मिलेंगी,इसके बाद दिया गया captcha code भरे|
  • check status पर क्लिक करे|
  • इस तरह से आप अपने नए आधार के बनने या आधार अपडेट करने का status देख सकते है|

आधार कार्ड डाउनलोड करे,अपने मोबाइल /कंप्यूटर पर (Download Aadhar card online)

यदि आपने नया आधार कार्ड बनवाया है या अपडेट करवाया है,और अगर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप उसकी इलेक्ट्रॉनिक कॉपी या E-aadhar download कर सकते है|

  • इसके लिए आपको get aadhar वाले सेक्शन में download aadhar पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आप यहाँ दो तरीको से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है,-पहला,आधार नंबर की मदद से;और दूसरा enrolment id के द्वारा ,जोकि आपको अपने आधार सेंटर से मिली हुई है|
  • सभी चीज़े भरने के बाद send otp पर क्लिक करे,जिससे आपके मोबाइल पर otp भेजा जायेगा,उसे भरने के बाद आप अपना आधार का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है|
  • आपका डाउनलोड किया हुआ E-aadhar की पीडीऍफ़ फाइल paasword protected होती है,paasword के लिए अपने नाम के सबसे पहले के चार words और अपने जन्मतिथि के वर्ष को बड़े अक्षरों में एक साथ लिखे|
  • जैसे की –यदि आपका नाम RAMESH KUMAR है,और आपकी जन्मतिथि 01/01/1990 है,तो आपका paasword होगा-RAME1990.

पोस्ट ऑफिस द्वारा PVC आधार कार्ड आर्डर कैसे करे (Order Aadhar pvc card Online)

आधार पीवीसी कार्ड यूआईडीएआई द्वारा शुरू किया गया आधार का नवीनतम रूप है। ले जाने में आसान और टिकाऊ होने के अलावा, पीवीसी आधारित आधार कार्ड में डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित सुरक्षित क्यूआर कोड है जिसमें कई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण हैं। इसे आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी का उपयोग करके और रुपये के मामूली शुल्क का भुगतान करके uidai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। 50 / -। आधार पीवीसी कार्ड को स्पीड पोस्ट द्वारा निवासी के पते पर पहुंचाया जाता है।

aadhar pvc card

अब आप अपना plastic आधार कार्ड घर बैठे,मंगा सकते है,जोकि दिए गए नए  security features से लैस है-

  1. Secure QR Code
  2. Hologram
  3. Micro text
  4. Ghost image
  5. Issue Date & Print Date
  6. Guilloche Pattern
  7. Embossed Aadhaar Logo
  • अपना PVC आधार कार्ड मंगाने के लिए,आपके रजिस्टर्ड मोबाइल होने की भी कोई जरुरत नहीं है|
  • Get aadhar वाले सेक्शन में Order PVC aadhar card पर क्लिक करे,
  • यहाँ पर आप आधार नंबर,VID या EID; किसी के भी मदद से अपना कार्ड आर्डर कर सकते है|
  • अगर आपका मोबाइल आधार में रजिस्टर्ड नहीं है,तो My Mobile number is not registered पर क्लिक करे,इसके बाद captcha भरकर आगे बढे|
  • अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड है,तो आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजा जायेगा,अन्यथा आपके द्वारा My Mobile number is not registered क्लिक करने के बाद आपके दिए हुए नंबर पर OTP भेजा जाएगा|
  • OTP भरने के बाद आगे आपको 50 रूपये का भुगतान(payment) करना होगा,इसके बाद आप आगे का प्रोसेस आसानी से कर सकते है|
  • आपका PVC आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजा जाएगा,जोकि 5 दिनों के अन्दर आपके पते पर पहुँच जाएगा|

यदि आप अपने आर्डर किये गए PVC आधार कार्ड का status जानना चाहते है,तो Check Aadhaar PVC Card Status पर जाकर ऐसा कर सकते है|

यह कुछ महत्वपूर्ण services है,जोकि हमारे आधार कार्ड के लिए बहुत जरुरी है,यदि आपको कुछ और चीज़े जाननी हो,जोकि यहाँ पर छुट गयी हो तो हमें कमेंट करना न भूले|