RTO officer क्या होता है?
अगर आप भारत में रहते है तो,rto ऑफिसर के बारे में तो आपने सुना ही होगा,अक्सर आपने नया वाहन लिया है तो यातायात सम्बन्धी विषयों में Rto office के चक्कर काटने पड़ते है,road transport के सन्दर्भ में RTO के पास बहुत सारे काम होते है,वह सड़क यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए जिम्मेदार होता है,अगर आप भी एक RTO officer के job profile के बारे में इच्छुक है तो तो नीचे पढ़े:-
RTO officer के पास कौन से कार्य/ जिम्मेदारिया होती है?
- आरटीओ ऑफिसर का full form या पूरा नाम regional transport officer यानि क्षेत्रीय यातायात अधिकारी होता है,वह एक pcs officer होता है,rto ऑफिसर के पास रोड ट्रैफिक के प्रशासन सम्बन्धी, वाहनों के लाइसेंस जारी करने/रिकॉर्ड /मैनेजमेंट करना
- vehicle excise duty(जिसे की road tax और road fund licence भी कहा जाता है),वसूलना,Vehicle personalised registrations देना और रोड ट्रैफिक से सम्बंधित सभी मामलों में law and order अथवा कानून को लागू करवाना|
- वाहनों के insurance/licence का निरिक्षण करना और वाहनों का pollution test क्लियर करना|
- देश में विधि द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के center motor-vehicle,अपने राज्यों के vehicle rules या प्रावधानों को लागु करना|
- Road Transport के डेवलपमेंट को सुनिश्चित करना और कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत चार्ज और टैक्स का collection करना|
Rto officer का selection कैसे होता है?
भारत के हर राज्य में state civil services exam समय समय पर या हर वर्ष होता रहता है,यह परीक्षा उस राज्य की public service commission द्वारा कराया जाता है,जैसे की उत्तर प्रदेश में uttar pradesh public service commission (UPPSC) के द्वारा हर साल exam कराया जाता है|इसमें प्रशासन(administration),पुलिस(police),राजस्व(revenue),शिक्षा ( education) ,वन विभाग आदि से समबन्धित कई तरह के पदों में सिलेक्शन होता है|इसमें राज्य स्तर के group A और group B level के officers का सिलेक्शन किया जाता है,जिसमे ARTO(assistant regional transport officer) भी शामिल है|
rto officer rank क्या होती है?
सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए,की Rto का चयन (selection) state public service commission के द्वारा होता है,अतः वह एक PCS अधिकारी होता है,जोकि state government के अंतर्गत काम करता है,और जहा तक RTO Officer की ranking की बात है तो वह group B level का अधिकारी होता है|
Rto officer की सैलरी कितनी होती है?
सबसे पहले आपको बता दे,की RTO की कोई direct भर्ती या चयन नहीं होता है,किसी भी राज्य में PCS के exam द्वारा ARTO यानि assistant regional transport officer(सहायक क्षेत्रीय यातायात अधिकारी) का चयन होता है,बाद में नौकरी में प्रमोशन के द्वारा वे RTO बन जाते है|
state upper subordinate services में अन्य दूसरे officers की तरह ही ARTO का इस समय शुरूआती,यानि जूनियर pay scale Rs.9300-34800+grade pay Rs.4600/- है,जोकि बाद में प्रमोशन के साथ सीनियर pay scale में Rs.15600-39100 का होता है ,यह अलग-अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है|
ARTO के लिए exam कैसे होता है?
जैसा की आपको पहले ही पता है की एक ARTO बनने के लिए आपको स्टेट PCS का exam qualify करना पड़ेगा,यह परीक्षा तीन चरणों में करायी जाती है,-1.प्रारंभिक परीक्षा(priliminary exam) 2.मुख्य परीक्षा(main exam) और फिर अंतिम में 3.interview होता है|इन सभी चरणों में पास हो जाने के बाद अंतिम रूप से चयन होता है,और फिर मेरिट और रैंकिंग के आधार पर services को allocate किया जाता है|
यहाँ पर हर राज्य में exam और selection procedure में थोडा difference हो सकता है, जैसे प्रारंभिक परीक्षा के नंबर अंतिम मेरिट में नहीं जुड़ते है,पर हो सकता है कुछ राज्यों में अलग नियम हो,यह उस राज्य के पब्लिक सर्विस कमीशन पर निर्भर करता है|
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) से जुडी सभी प्रकार की बाते –recruitment,exam pattern,recruitment process,name of posts,syllabus,salary सभी के बाते में जाने केवल एक क्लिक में,
ARTO के लिए शारीरिक परीक्षण(physical test) की क्या eligibility है?
इसके लिए कोई विशेष शारीरिक परिक्षण नहीं होता है,इंटरव्यू के बाद एक छोटा सा medical test होता है,जिसमे कोई विशेष लम्बाई,उचाई या सीना फुलाने की जरुरत नहीं होती है,(पुलिस और वन विभाग को छोड़ कर)|