IB ACIO grade-II/Executive 2021:Exam Syllabus,Papers,Books Download Free

भारत सरकार में कई अन्य विभागों और एजेंसियों की तरह ही,Intelligence bureau यानी IB भी एक महत्वपूर्ण एजेंसी है| IB एक एक ख़ुफ़िया एजेंसी के रूप में काम करती है,जोकि गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है| समय-समय पर भारत सर्कार द्वारा गृह मंत्रालय यानि Ministry Of Home Affairs के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (IB ACIO grade-II/Executive) के पदों पर recruitment होता रहता है|

इंटेलिजेंस ब्यूरो में कई अन्य पदों में Staff Selection Board यानी SSC CGL (Combined Graduate Level) Exam के जरिये भी भर्तिया होती रहती है|इसमें होने वाली सीधी भर्तिया सामान्यतः ग्रुप-C,(Non-Gazetted) पद ही होते है|

IB ACIO grade-II/Executive

Assistant Central Intelligence Officer भी सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत ग्रुप C,Non-Gazetted,Non-ministerial पद है|इसमें आपके सिलेक्शन हो जाने के बाद,आपको पुरे भारत में कही भी पोस्टिंग दी जा सकती है|ACIO के JOB Profile के बारे में आपको इन्टरनेट और यूट्यूब पर कई प्रकार के भ्रामक सुचनाये और जानकारिया मिलेंगी,लेकिन कृपया उन पर विश्वास न करे|देश की सुरक्षा में IB काफी संवेदनशील एजेंसी है,जिसके ऑफिसर्स के work profile या काम करने के तरीको के बारे में बताना उचित नहीं है,क्योकि यह एक ख़ुफ़िया एजेंसी है|

IB ACIO grade-II/Executive 2021
Know all about IB ACIO grade-II/Executive 2021 exam

IB ACIO Salary

इस समय आईबी में ACIO की सैलरी 7th pay के अनुसार Rs.44,900-1,42,400 pay मैट्रिक्स है,इसके अलावा सेंट्रल गवर्नमेंट में ग्रुप-C के employees को मिलने वाले अन्य भत्ते(allowance) भी दिए जाते है|

इसके अलावा:-

  • अन्य सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा दिए जाने वाले भत्ते में Special Security Allowance जोकि बेसिक pay के 20% की दर से दिया जाता है|
  • अगर आप अपनी रेगुलर ड्यूटी के अलावा छुट्टियों के दिनों में भी अपनी ड्यूटी करते है,तो उसके लिए आपको cash compensation अलग से दिया जाएगा|

IB ACIO के लिए अर्हता(qualifications)

1.शैक्षिक (Educational Qualification)

ACIO की परीक्षा देने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्विद्यालय/कॉलेज आदि से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation in any stream) होना चाहिए|

इसके अलावा आपको कंप्यूटर की basic knowledge या जानकारी भी होनी चाहिए|

नोट:IB ACIO को फॉर्म भरते समय आपसे किसी प्रकार का कंप्यूटर certificate नहीं माँगा जाता है,यदि आपके पास किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र हो तो आप इसे Additional qualification में भर सकते है|हालांकि जिनके पास इस तरह का कोई सर्टिफिकेट नहीं है,उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है|

2.आयु(age limit)

  • इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 18-27 वर्ष की होनी चाहिए|
  • जो अभ्यर्थी OBC category से सम्बंधित है,उनके लिए 3 वर्ष और जो SC/ST से है उनके लिए 5 वर्ष का आयु में छुट का प्रावधान है|
  • जो अभ्यर्थी department में पहले से ही कम से कम 3 वर्ष की सेवा दे चुके है,उन्हें अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु में छुट का प्रावधान है|
  • जो महिला अभ्यर्थी विधवा या तलाकशुदा है या जो महिला न्यायिक प्रावधानों से अपने पति से अलग हो चुकी है और फिर से विवाह नहीं किया है|ऐसे अभ्यर्थियों में general candidates के लिए 35 वर्ष और SC/ST के लिए 40 वर्ष तक की आयु में छुट का प्रावधान है|

SCHEME/SYLLABUS of IB ACIO Examination

syllabus of IB ACIO Exam
syllabus of IB ACIO Exam

Selection Procedure for IB ACIO Grade-2/executive Exam 2020-21:-

  • उम्मीदवार को तीन शहरों में से अपनी पसंद के अनुसार उसे आवंटित किए गए 3 केंद्रों में से एक में Tier-1 में उपस्थित होना है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक का नकारात्मक अंकन होगा। बिना अंक वाले प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा ’मार्क फॉर रिव्यू’ के रूप में चिह्नित प्रश्नों को मूल्यांकन के लिए नहीं माना जाएगा।
  • गुणात्मक चयन को प्राप्त करने और सर्वोत्तम उपलब्ध प्रतिभा को भर्ती करने के लिए, Tier-1 परीक्षा में कट-ऑफ अंक (100 में से) निम्नानुसार होंगे:
  • UR-35, OBC/EWS-34 और SC/ST-33 (सभी पूर्व सैनिकों को उनकी अपनी श्रेणी, यूआर / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / एससी / एसटी) में माना जाएगा।
  • Tier- I परीक्षा में उनके प्रदर्शन और अंकों के सामान्यीकरण के आधार पर, न्यूनतम कट-ऑफ स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को Tier- II परीक्षा के लिए 10 गुना रिक्तियों की संख्या के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा ।
  • Tier- I और Tier- II में उनके संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर, रिक्तियों की संख्या से 5 गुणा उम्मीदवारों को Tier- III / साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा,जिसमे यह शर्त है कि उम्मीदवार न्यूनतम 33% अंक (17/50) Tier- II परीक्षा में प्राप्त किया हो|
नोट: अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंकों और रिक्तियों की संख्या के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में Tier- I और Tier- II परीक्षा के लिए कट-ऑफ अधिक हो सकती है।
  • Tier- I, Tier- II और Tier- III / साक्षात्कार में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को उनके चरित्र और एंटीकेडेंट सत्यापन के लिए अंतिम चयन विषय के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, इसके बाद मेडिकल परीक्षा आदि होगा|
  • Tier- II और Tier- III / साक्षात्कार की तिथि, समय और केंद्र ऑनलाइन आवेदन में उनके द्वारा दिए गए ई-मेल द्वारा सफल उम्मीदवारों को सूचित किए जाएंगे।
  • Tier- II और Tier- III / साक्षात्कार उपरोक्त सभी केंद्रों पर आयोजित नहीं किया जा सकता है। विभाग पास के केंद्रों के उम्मीदवारों को क्लब करके एक केंद्र पर Tier- II और Tier- III / साक्षात्कार आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
  • उम्मीदवारों को Tier- I, Tier- II और Tier- III / साक्षात्कार के एडमिट कार्ड / कॉल लेटर में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा / प्रवेश / निकास से संबंधित साक्षात्कार, आयोजन स्थल के अंदर आचरण, फ्रिस्किंग, आदि विफल होंगे तो उनकी उम्मीदवारी रद्द किया जाएगा|

सामान्य निर्देश (GENERAL INSTRUCTIONS)-

  • आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, प्रमाण पत्र / प्रशंसापत्र आदि का निर्धारण करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि, उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि होगी।
  • जन्मतिथि के साथ ही आवेदक का नाम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र से लिया जाएगा। जन्म तिथि और नाम का कोई अन्य प्रमाण स्वीकार नहीं किया जाएगा
  • योग्यता के समर्थन में प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय / बोर्ड से समापन तिथि (expiry date) पर या उससे पहले प्राप्त किया जाना चाहिए।
  • उन उम्मीदवारों को, जो अभी तक अपनी डिग्री प्राप्त करने के लिए हैं, अगर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो समापन तिथि पर या उससे पहले आवश्यक योग्यता रखने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। परीक्षा के देर से आयोजित होने के परिणाम की समाप्ति तिथि, परिणाम की घोषणा में देरी या किसी अन्य आधार पर जारी किए जाने के बाद इस तरह के प्रमाण को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • उम्मीदवार को इस पद के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह इस विज्ञापन में निर्धारित आयु, शैक्षिक योग्यता, श्रेणी आदि के अनुसार पद के लिए पात्र है। यदि पद के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी बाद की तारीख में गलत पाई जाती है, तो उम्मीदवार स्वयं / खुद पूरी तरह से जिम्मेदार होगा और उसकी / उसके दौरान किसी भी समय सेवा समाप्त होने के लिए उसकी सेवा उत्तरदायी होगी। उसकी सेवा।
  • परीक्षा (Tier- I, Tier- II और Tier- III) के विभिन्न चरणों में एक उम्मीदवार का प्रवेश विशुद्ध रूप से अनंतिम होगा, जो निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने के अधीन है। यदि Tier- I या Tier- II या Tier- III से पहले या बाद में किसी भी सत्यापन पर, यह पाया जाता है कि एक उम्मीदवार पात्रता शर्तों में से कोई भी पूरा नहीं करता है या उसने कोई झूठी जानकारी प्रदान की है या कोई फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया है, उक्त परीक्षा के लिए उम्मीदवारी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण और उसके बाद रद्द कर दिया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र में अपनी आयु, शैक्षिक योग्यता और जाति / श्रेणी (यानी SC / ST / OBC) के बारे में सही जानकारी प्रस्तुत करें। आयु, शैक्षिक योग्यता और जाति / श्रेणी आदि के प्रमाण पत्रों की कोई भी प्रतिलिपि (संलग्न या अन्यथा) प्रारंभिक चरण में आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, यदि उम्मीदवार Tier- I और Tier- II परीक्षा में उत्तीर्ण होता है, तो उसे / उसके द्वारा मांगे जाने पर उसका उत्पादन करने की आवश्यकता होगी।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Tier- II के परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद अपनी सत्यापित प्रतियों के साथ मूल दस्तावेज तैयार रखें:-

i) Matric/Secondary School certificate or equivalent showing name and date of birth,

ii) Intermediate/Higher Secondary (12th) certificate or equivalent, if acquired,

iii) Degree/Post graduation or Provisional degree and mark sheet of graduation/post-graduation from a recognized university,

iv) OBC certificate, if applicable, from competent authority in prescribed proforma, as explained in para 10 (k) above,

v) EWS certificate, if applicable,

vi) SC/ST certificate, if applicable,

vii) NOC from the present employer, if applicable,

viii) Sufficient number of photographs, identical to the one uploaded,

ix) Certificate/document issued from the competent authority in support of age relaxation, if applicable. (NOC/Ex-servicemen discharge certificate/ Domicile certificate of J & K from 1.1.1980 to 31.12.1989/ Victims of Communal riots of Gujarat/ Widow/Divorcee certificate, meritorious sportsperson, etc.)

आवेदन करे (Apply for IB ACIO grade-II/Executive 2021 exam)

किसी भी प्रकार के government द्वारा की जा रही भर्ती या recruitmentके बारे में भ्रामक चीजों को पढने ,सुनने और विश्वाश करने से बचे|किसी भी प्रकार के परीक्षा के आवेदन के लिए ,उसकी official website/source से ही जाँच करने के बाद अगला कदम उठाये| IB ACIO का रिक्रूटमेंट गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता रहा है,इसके लिए आप Mha.gov.in/vacancies या Ncs.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते है|

MHA IB ACIO grade-II/Executive 2021 Previous year papers Download

MHA IB ACIO grade-II/Executive 2021 best books download sarkarizob.com

Download quantitative aptitude and numerical ability books pdf

Download English Language & grammar books pdf

Rating: 5 out of 5.
IB ACIO Intelligence officer की पात्रता (eligibility) क्या है?

इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से स्नातक होना अनिवार्य है,इसके अलावा आपको कंप्यूटर की basic जानकारया भी होनी चाहिए|
आपकी उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए|

क्या IB ACIO officer की job एक अस्थायी  (temporary) job है?

बिलकुल भी नहीं,यह रिक्रूटमेंट गृह मंत्रालय द्वारा किया जाता है,जिसमे select हो जाने के बाद दो साल का probation period होता है,और यह पुर्णतः स्थायी government job है|

ib acio full form क्या है?
ACIO :Assistant Central Intelligence Officer
(केन्द्रीय सहायक सतर्कता अधिकारी)

ib acio official website क्या है?

Ministry of Home affairs :Mha.gov.in