Bank PO Syllabus|Salary|Eligibility| FAQs,2022

Bank PO या Probationary Officer किसी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर एक असिस्टेंट मेनेजर होता है,जोकि ग्रेड-1 का अधिकारी होता है,किसी बैंक में PO के लिए समय समय पर बैंको द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जाते है,जिसमें फ्रेश graduates के लिए vacancy आती है|इसके बाद परीक्षा करवाई जाती है,जोकि तीन चरणों में होती है,सिलेक्शन पूरा हो जाने के बाद ,प्रोबेशनरी ऑफिसर्स को ट्रेंनिग प्रोग्राम से गुजरना पड़ता है|

bank po या प्रोबेशनरी ऑफिसर कैसे बने?,bank po की सैलरी,सिलेबस,एग्जाम पैटर्न सब कुछ जाने यहाँ पर
sbi online banking image

ऑफिसर की ट्रेनिंग National institute of banking management जैसे प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट में होती है, किसी Bank PO का probation पीरियड 2 साल या ऊपर का हो सकता है,यह अलग अलग बैंको के अनुसार अलग-अलग हो सकता है|

Bank PO की सैलरी कितनी होती है?

प्रोबेशनरी ऑफिसर की शुरूआती बेसिक पे 27,620 रुपये है जिसमे 4 एडवांस इन्क्रीमेंट है,2nd increment के बाद 30,560रुपये,3rd increment के बाद 32,850 और 4th increment में बेसिक पे 42,020 रुपये applicable होगा| इन सबके अलावा D.A, H.R.A/Lease rental, C.C.A, medical आदि सुविधाए नियमानुसार दी जाती है,जोकि समय समय पर और स्थान विशेष की पोस्टिंग के अनुसार पर बढ़ते है,और इस तरह से सभी allowance और बेसिक पे मिलाने के बाद एक डिसेंट सैलरी मिल जाती है|

Probationary Officer Work and Role

बैंकिंग सेक्टर में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स का रोल काफी जिम्मेदारी से भरा और संवेदनशील होता है,एक po को बैंकिंग के काफी सारे डाइमेंशन्स में अच्छी तरह से ट्रेन किया जाता है,जैसे की एकाउंटिंग,फाइनेंस,बिलिंग,इन्वेस्टमेंट,पब्लिक डीलिंग  आदि के बारे में सिखाया जाता है|अपना प्रोबेशन का समय पूरा करने के बाद ऑफिसर्स को बैंक में कन्फर्म पोस्टिंग दी जाती है,समय के साथ जब वे अपने कार्य में अच्छे से निपुण और experienced हो जाते है,उसके बाद उन्हें बैंकिंग सेक्टर के और बड़ी जिम्मेदारियों को दिया जाता है|

Bank Po Eligibility criteria,online registration processes,application fee,process & pattern of examinations

IBPS और सभी other बैंको में Eligibility criteria,online registration processes,application fee,process & pattern of examinations लगभग एक ही जैसा होता है,यहाँ पर SBI PO के सन्दर्भ में सारी जानकारिया दी गयी है|

Bank PO Eligibility criteria/Qualification

Academic qualification

इसके लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/कॉलेज/यूनिवर्सिटी से graduation(स्नातक) या उसके समकक्ष  की डिग्री होना जरुरी है,इंजीनियरिंग,मेडिकल,साइंस,चार्टेड एकाउंटेंट आदि डिग्रीधारी भी आवेदन कर सकते है|इसके अलावा जो candidates(अभ्यर्थी) अपने ग्रेजुएशन के फाइनल इयर के स्टूडेंट है,वे भी appearing कैंडिडेट के रूप में apply कर सकते है,बशर्ते की उन्हें इंटरव्यू के समय अपने ग्रेजुएशन का certificate या प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरुरी है|

जो स्टूडेंट्स अगर कोई integrated dual degree कोर्स कर रहे है,उनका notification (विज्ञापन) में दिए गए समय तक अपना कोर्स पूरा हो जाना चाहिए,उन्हें भी अंत में अपना प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरुरी है|

आपके विश्वविद्यालय/कॉलेज द्वारा जारी किये गए  ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र में दिए गए दिनांक को ही अंतिम माना जायेगा,और आपकी शैक्षिक पात्रता (academic eligibility) इसी के अनुसार  निर्धारित की जाएगी|

Age limit

अभ्यर्थियों की आयु नाही 21 वर्ष से कम और न ही 30 साल से अधिक होनी चाहिए,यानी जो candidates दिए गए समय तक 21 वर्ष या उससे ऊपर और 30 वर्ष से नीचे के हो,केवल वे ही इस पोस्ट के लिए apply कर सकते है|सम्बंधित केटेगरी/जाति,ex-serviceman,PWD के लिए आयु में छुट का प्रावधान भी होता है जोकि अलग-अलग हो सकता है|

UPSC IES ऑफिसर कैसे बनते है?जानिए एक क्लिक में 

Selection Procedure

अब जब एग्जाम की बात आती है तो,Bank PO यानि प्रोबेशनरी ऑफिसर्स का सिलेक्शन तीन चरणों में किया जाता है,जिसमे 1.Preliminary examination उसके बाद 2.Main examination और अंत में चरण 3.Interview होता है|

Bank PO Syllabus:-

preliminary examination:-

SL.Name of testNo. of questions time total
1.English language   3020 minutes     maximum
2.Quantitative aptitude   3520 minutes marks
3.Reasoning ability    3520 minutes 100
 total   1001 hour
bank po priminary exam syallabus

Main examination:-

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) में आये हुए मार्क्स के आधार पर केटेगरी वाइज मेरिट तैयार की जाती है,दिए गए पद में Vacancy के आधार पर कैंडिडेट्स को Mains एग्जाम के लिए shortlist किया जाता है|मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में Objective test और Descriptive test दोनों होता है,

Objective test:-

testname of the testno. of qs.max. marksduration
1.reasoning& computer aptitude456060 min
2.data analysis & interpretation356045 min.
3.general economy/banking awareness404035 min.
4.English language354040 min.
 total1552003 hour
Bank PO mains exam syllabus

Descriptive test:-

SBI Bank PO में Descriptive टेस्ट 30 मिनट का होता है,इसमें इंग्लिश लैंग्वेज में( letter writing & essay) दो प्रश्न होते है जो की 50 नंबर के होते है|

रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरते समय जरुरी डाक्यूमेंट्स/निर्देश:-

  • scanned photo(20-50 kb)/signature(10-20kb)
  • valid email and mobile number
  • Identity card (aadhar,pan card,driving license,voter id etc.)
  • Academic certificate/documents (high school,intermediate,graduation etc.)
  • caste/ews/ or any relevent certificate.

Download Bank PO, clerk Standard Books free PDF

आप निचे दिए गए links की मदद से banking exams के लिए बेस्ट स्टैण्डर्ड बुक्स डाउनलोड कर सकते है:

English Language & grammar books download pdf

Quantitative aptitude & numerical ability books pdf download

FAQ (Bank Po कैसे बने)

बैंक पीओ फुल फॉर्म क्या होता है?
 

bank po का फुल फॉर्म या पूरा नाम:-
English:-Probationary Officer
Hindi:-परिवीक्षाधीन अधिकारी

बैंक पो के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होती है?

बैंक PO के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त सस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय से किसी भी Stream में स्नातक या Gradution की डिग्री होनी जरुरी है|

बैंकिंग की तैयारी कैसे करे?

बैंकिंग की तैयारी के लिए आपको इन subjects में perfect होना पड़ेगा:-
English language
reasoning
data interpretation
quantitative aptitude
general economic/banking awareness
इन सबके अलावा सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ है :-Time Management,काफी सारे अभ्यर्थी केवल इसी से एग्जाम से बाहर हो जाते है|

कैसे 12 वीं के बाद एक बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करे?

12 वी के बाद ,सबसे पहले ग्रेजुएशन/स्नातक की डिग्री ले,जोकि आप किसी भी स्ट्रीम में कर सकते है,जैसे की-BA,B.sc,B.Com,B.tech etc.,उसके बाद आप PO के लिए apply कर सकते है|

Banking के परीक्षाओ के लिए क्या रणनीति (Strategy) होनी चाहिए?

सबसे पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझ ले,इसके लिए पिछले वर्षो के प्रश्न-पत्रों को देखकर निष्कर्ष लगाये की किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है|उसके बाद ही उस topics से रिलेटेड standard books का प्रयोग करे,और  tests papers लगाये|टेस्ट पेपर्स की सहायता से अपने questions हल करने के समय को कम करे|